10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

53 केजी में जुगनू व 63 केजी में सिद्धि को मिला गोल्ड मेडल

बेगूसराय : बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वावधान में शनिवार को डुमरी के विकास विद्यालय परिसर में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जिले के कई हाईस्कूलों के एक सौ चालीस बच्चों ने अपने करतब दिखाये. लड़कियों में 53 केजी भार में जुगनू भारद्वाज, 63 केजी भार में सिद्धि भारद्वाज ने गोल्ड मेडल जीता तो पुरुष वर्ग […]

बेगूसराय : बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वावधान में शनिवार को डुमरी के विकास विद्यालय परिसर में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जिले के कई हाईस्कूलों के एक सौ चालीस बच्चों ने अपने करतब दिखाये. लड़कियों में 53 केजी भार में जुगनू भारद्वाज, 63 केजी भार में सिद्धि भारद्वाज ने गोल्ड मेडल जीता तो पुरुष वर्ग में 50 केजी भार में शुभम सिंह, 56 केजी भार में राजू कुमार और 62 केजी भार में अभिषेक कुमार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

रेफरी के रूप में पटना और सीतामढ़ी से आये अरुण कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, अरविंद कुमार थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अब बेगूसराय के बच्चे भी भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अपना परचम लहरायेंगे .ये जिले के विकास का सूचक है. उन्होंने संघ को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. संघ के अध्यक्ष रजनीश भास्कर ने कहा कि भारोत्तोलन में कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं. यदि बच्चे थोड़ा लगन और परिश्रम दिखाएं तो इस फील्ड से शीघ्र ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

मौके पर चेन्नई से आये राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार ईश्वर करुण ने बच्चों के ईमानदारी पूर्वक मेहनत और समर्पण पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सूबे बिहार के विकास के लिए सुखद संकेत बताया. छोटे शहरों में इस खेल के प्रति बच्चों में दीवानगी आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. ईश्वर करुण,संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिने अभिनेता अमिय कश्यप,उपाध्यक्ष बलराम सिंह, सचिव सुधीर कुमार मुन्ना, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह आदि अतिथियों के द्वारा चयनित बच्चों के बीच मेडल और ट्रॉफी वितरण किया गया. मौके पर गीतकार रामा मौसम, राकेश कुमार महंत, शिक्षक रणधीर कुमार, रंजीत गुप्त, प्रेम कुमार ईश्वर, रोहित कुमार,अर्चना झा, हेमंत कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें