Advertisement
बेगूसराय : पेड़ से लटके मिले दो छात्राओं के शव, मृत नाबालिग छात्राएं आपस में है ममेरी बहनें
छौड़ाही की नारायणपीपड़ पंचायत के सोनापुर मोहल्ले की घटना छौड़ाही (बेगूसराय) : ओपी थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत सोनापुर मोहल्ले में आम के बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ नाबालिग दो छात्राओं का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत छात्राओं की पहचान उसी गांव के कुशो सहनी की 15 वर्षीया […]
छौड़ाही की नारायणपीपड़ पंचायत के सोनापुर मोहल्ले की घटना
छौड़ाही (बेगूसराय) : ओपी थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत सोनापुर मोहल्ले में आम के बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ नाबालिग दो छात्राओं का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत छात्राओं की पहचान उसी गांव के कुशो सहनी की 15 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी तथा जागो सहनी की 16 वर्षीया पुत्री संगीता कुमारी के रूप मेंं की गयी है.
दोनों छात्राएं आपस में ममेरी बहनें थीं. मृत छात्रा संगीता का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है. घटना की बाबत मृतका रानी की बड़ी बहन प्रियंका ने बताया कि हमारी मामी तथा ममेरी बहन संगीता रिश्तेदार की शादी में शामिल लेने के लिए विगत सप्ताह अपने गांव नारायणपीपड़ आयी हुुुई थी. परिजनों के मुताबिक, घटना के दिन दोनों ने मिलकर घर के बर्तन साफ किये थे. एक साथ बैठकर टीवी भी देखा था. मौसम खराब होने के कारण बिजली गुल हो गयी थी.
इसी बीच संंगीता यह कह कर निकली कि अब अपने घर पर जा रही हूं. उसकी दोनों बहन कहीं दिखायी नहीं दी. मौसम खराब होने तथा तेज हवा होने के कारण रानी की मां आम चुनने घर के पीछे बगीचे में पहुंची तो उन्हें एहसास हुआ कि तेज हवा के कारण कपड़े के उड़ने की आवाज आ रही है. जैसे ही उधर नजर पड़ी दिमाग सन्न रह गया.
क्या कहते हैं ओपी अध्यक्ष
घटना की जांच की जा रही है. परिजनों के लिखित बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. घटनास्थल के निरीक्षण से मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. सिंटु कुमार झा, ओपी अध्यक्ष, छौड़ाही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement