15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शरद ने नीतीश पर लगाया जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप, कहा- भुगतना पड़ेगा खामियाजा

बेगूसराय : बिहार की सत्तारुढ़ पार्टी जदयू के बागी नेता शरद यादव ने सूबे में अपने तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत बेगूसराय जिले से की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. बेगूसराय जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में आयोजित एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान […]

बेगूसराय : बिहार की सत्तारुढ़ पार्टी जदयू के बागी नेता शरद यादव ने सूबे में अपने तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत बेगूसराय जिले से की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. बेगूसराय जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में आयोजित एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शरद ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) को पांच साल तक सरकार चलाने के लिए अपना वोट दिया था. उन्होंने कहा जनता का वोट नहीं बल्कि ईमान था. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के ईमान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेच दिया. उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

जदयू के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, बिहार में हमने कांग्रेस व राजद के साथ महागठबंधन बनाया था. जिस पर बिहार की 11 करोड़ की जनता ने मुहर लगायी. जनता पांच साल के लिए यह जनादेश दिया था. परंतु नीतीश कुमार महज एक-डेढ़ साल में ही गठबंधन को तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने जिसे विपक्ष में बैठने को कहा था, आज नीतीश कुमार की मनमानी के कारण वे लोग सत्ता व मंत्रिमंडल में शामिल हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने आरोप लगाया, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता के साथ जो वादा किया था, वह आज तक पूरा नहीं हो पाया है. न तो नौजवानों को रोजगार मिला और न ही किसान व मजदूरों को उनका हक मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि कालाधन के 15-15 लाख रुपये आज तक केंद्र की इस सरकार ने गरीबों के खाते में नहीं भेजा है.

शरदयादव ने आरोप लगाया कि आज पूरे देश की हालत खराब है और इसे ठीक करने के लिए हम साझी विरासत कार्यक्रम चला रहे हैं. हमारा प्रयास विपक्ष में रहने वाले देश के 22 दलों को साथ लाने का है. मौके पर शरद गुट वाली जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम, पूर्व सांसद राजवंशी महतो, पूर्व सासंद अर्जुन राय सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel