अमरपुर. अमरपुर मनरेगा कार्यालय में समय से कर्मी के नहीं आने से कार्यालय आये ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को दिन के 11 बजे जब प्रभात खबर के संवाददाता कार्यालय परिसर पहुंचे तो ऑपरेटर से लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी का कक्ष खाली पड़ा था. एक भी कर्मी कार्यालय परिसर में मौजूद नहीं थे. लेखापाल कक्ष में लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के रोजगार सेवक अधिकारियों के इंतजार में बैठे हुए थे. पूछने पर बताया कि वह करीब एक घंटे से अधिकारियों के इंतजार में बैठे हैं. बताते चले कि विगत दो दिनों से मनरेगा कार्यालय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कार्यालय के कर्मी जॉब कार्ड बनाने वाले एक ग्रामीण से कार्ड बनवाने की एवज में लेनदेन की बात कर रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. जबकी मनरेगा कार्यालय में पीओ के साथ-साथ तीन ऑपरेटर तथा एक एकाउंटेंट कार्यरत है. मनरेगा पीओ की सप्ताह में तीन दिन कार्यालय में ड्यूटी है, लेकिन अन्य कर्मी का प्रतिदिन कार्यालय में ड्यूटी है. लेकिन कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति पुरी तरह से लापरवाह बने हुए है. मामले को लेकर जब मनरेगा पीओ अमीत कुमार से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो पीओ ने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

