अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने शहर के बस स्टैंड स्थित बजरंग वली मंदिर के समीप एक कट्टा, छह कारतूस, एक बाइक व दो मोबाइल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक शहर के काशीखंड मोहल्ला निवासी शनिचर मुसहर, राहुल मुसहर, ढकलू मुसहर व किसनिया मुसहर बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि 17 दिसंबर को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शहर के बस स्टैंड पर स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप संदिग्ध अवस्था में चार युवक मौजूद है. सूचना मिलते ही उक्त स्थल पर छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस वाहन को देखकर उक्त सभी युवक भागने लगे. जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया. जांच के दौरान शनिचर मुसहर के पास से एक कट्टा तथा छह कारतूस बरामद हुआ. मौके से युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास मौजूद बाइक व दो मोबाइल को जब्त कर लिया गया. पूछताछ के दौरान युवकों ने शहर में आये दिन हो रही चोरी की घटना को लेकर कई अहम जानकारी दी. कई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर चोरी की गयी टीवी व कुछ बर्तन भी बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से मिली जाकारी पर गहनता से जांच की जा रही है. फिलवक्त गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

