14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता के घर चोरी, नकदी व जेवरात पर किया हाथ साफ

अमरपुर थाना क्षेत्र के ओड़ैय गांव का मामला

अमरपुर. थाना क्षेत्र के ओड़ैय गांव में बुधवार की रात भाजपा नेता के घर सेंधमारी कर चोरों ने नकदी व जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. मामले को लेकर भाजपा नेता उदय शंकर ने बताया कि बुधवार की रात वे दौना गांव से भोज खाकर अपने घर आये तथा घर में सो गये. गुरुवार की सुबह पत्नी पंसस संध्या देवी ने उन्हें जगाया और कहा कि घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और घर का सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद घर की तलाशी लेने पर पता चला कि घर में रखा तीन सुटकेस, बैग तथा पर्स से करीब एक लाख रुपये गायब है. थोड़ी देर के बाद जब घर के पिछवाड़े में गया, तो देखा सुटकेस व बैग पिछवाड़े में फेंका हुआ है तथा उनमें रखा करीब पांच भर सोने का जेवरात तथा कीमती कपड़ा गायब है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने घर में रखे एक लाख नकद, करीब पांच भर सोने की जेवरात, कीमती कपड़े की चोरी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel