बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र के रैनिया जोगडीहा पैक्स के किसानों ने इस पैक्स को तेलिया पैक्स से टैग करने की मांग से संबंधित आवेदन डीएम को सौंपा है. किसान सर्वेश्वरी चरण लाल, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, सुरेश यादव, गोपाल सिंह, शोभा देवी आदि ने डीएम को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि जिले में 15 नवंबर से से धान की खरीद जारी है. एक माह बीत जाने के बावजूद उनके पैक्स में धान क्रय केंद्र नहीं खुला है. पता चला है कि पैक्स प्रबंधक की मृत्यु के बाद दूसरे प्रबंधक की बहाली नहीं हुई है. पैक्स के 80 प्रतिशत किसानों का धान तैयार हो चुका है. किसान जरूरी कार्य की वजह से 1700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को विवश हैं. इस स्थिति में रैनिया जोगडीहा पैक्स को तेलिया पैक्स से टैग करने की मांग की गयी है, ताकि यहां के किसान भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

