शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र की विरनौधा पंचायत में पंचायत सरकार भवन सरस्वती मैदान विरनौधा के समीप बनाये जाने से दर्जनों घर का रास्ता बंद होते देख, रास्ते की मांग को लेकर बुधवार को विरनौधा गांव के वार्ड 8 के दर्जनों ग्रामीण महिलाएं एक जुट होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही सीओ जुगनू रानी से मिलकर रास्ते की मांग की गयी. जानकारी के अनुसार विरनौधा पंचायत में बिहार सरकार की चिह्नित जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं. जहां निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही दर्जनों घरों का रास्ता बंद होते देख ग्रामीण महिलाएं आक्रोशित हो गयी और रास्ते की मांग करने लगी. जब रास्ता उपलब्ध कराने में संवेदक के द्वारा उदासीन रवैया अपनाया गया तो आक्रोशित महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए रास्ते की मांग की. प्रदर्शन कर रही सावो देवी, खुशबू देवी, सरिता देवी, पूजा देवी, रूणा देवी, लक्ष्मी देवी, ममता देवी आदि ने बतायी की पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य हो यह अच्छी बात है, लेकिन उन लोगों का रास्ता बंद हो जाय यह सही नहीं हैं. वे लोग वर्षों से उसे रास्ता से आना-जाना कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने महज पांच फीट रास्ता देने की मांग की हैं. महिलाओं ने बताया कि अगर उन लोगों का रास्ता बंद किया गया तो वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे. सीओ ने बताया कि पंचायत सरकार भवन सरकारी जमीन पर निर्माण हो रहा हैं. इसमें किसी को परेशानी नही हैं. फिर भी वे शिकायतों के आधार पर मामले की जांच करेंगे. किसी का भी घर से निकलने का रास्ता बंद नहीं होने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

