शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र की छतहार पंचायत के वार्ड 2 अंबा गोयड़ा रविदास टोला व रामचुआ पंचायत के वार्ड 11 खोजरी महादलित टोला के बीच बने सड़क पर जलजमाव को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्य भाकपा माले कामरेड रणबीर कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. भाकपा-माले नेता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में क्षेत्रीय दौरा के दौरान दोनों पंचायतों के बीच बने सड़क पर जलजमाव हैं. जलजमाव का मुख्य कारण है कि दोनों टोले में जलनिकासी के लिये नाला नहीं बनाया गया हैं. जिसके कारण सड़क पर जलजमाव है और बीच सड़क पर तालाब बन गया हैं. जिस कारण दोनों टोले के ग्रामीण गंदे पानी होकर आवागमन कर रहे है. अगर शीघ्र नाला का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन तेज होगा और सड़क से लेकर सदन तक आवाज गूंजेगा. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों में श्रवण रविदास, अरविंद दास, उपेन्द्र रविदास, सीता राम दास, प्रवीण दास, अजय दास, भुदेव दास, साजन दास, हीरा दास, मुनिलाल दास, बोधु दास, बादल दास सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

