जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र के लिए छात्र परेशान फुल्लीडुमर. अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल कारण अंचल स्तर पर लोगों को आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने सहित भूमि संबंधी कार्य निष्पादन में काफी परेशानी हो रही है. इस हड़ताल से सबसे अधिक प्रभावित व परेशान वैसे अभ्यर्थियों को देखा जा रहा हैं, जो प्रमाणपत्र के अभाव में निर्धारित समय पर आवेदन या फार्म नहीं भर पा रहे हैं. मालूम हो कि बिहार राज्य राजस्व एवं भूमि सुधार कर्मचारी संघ गोप गुट के आह्वान पर अपनी 17 सुत्रीय मांगों को लेकर नवनियुक्त सभी राजस्व कर्मचारी गत 4 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. अंचलधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि फुल्लीडुमर अंचल कार्यालय में मात्र दो ही राजस्व कर्मचारी हैं. जिनके हड़ताल पर चले जाने से कार्यालय का कार्य बाधित हो रहा है. साथ ही आमलोगों का भी कार्य नही हो पा रहा है. सीओ ने अंचल कार्यालय में अतिरिक्त एक पुराना राजस्व कर्मचारी की नियुक्ति की मांग की है. ताकि खासकर छात्रों का जाति, आय व आवासीय ससमय निर्गत किया जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है