बौसी. बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के हनुमत्ता गांव में तालाब में डूबने से 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव निवासी सुनील यादव का पुत्र गांव के चटनिया बांध से अपने भैंस को निकालने के लिए गया हुआ था. बताया जाता है कि भैंस निकालने के दौरान बालक गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के द्वारा शव को निकाला गया. मौके पर पहुंची बंधुआ कुरावा पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. घटना के बाद मृतक के पिता, मां संगीता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 10 वर्षीय छोटा भाई दिलखुश कुमार और 9 वर्षीय बहन पार्वती कुमारी भी भाई के शव से लिपटकर बिलख-बिलख कर रो रही थी. बच्चों के करुण क्रंदन से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

