बाराहाट.
राज्य परियोजना निदेशक व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सोमवार को गृहवार सर्वेक्षण को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानों का प्रशिक्षण डाॅ. हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट में आयोजित किया गया. मध्य विद्यालय लखपुरा बालक के प्रधानाध्यापक सह कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर श्री गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर के समन्वयक राघवेन्द्र कुमार झा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत 6 से 19 आयु वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 6 से 14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को प्राप्त है. इसके बाद भी कई बच्चे अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाते हैं. इसलिए इन बच्चों की पहचान के लिए गृहवार सर्वेक्षण एकमात्र विकल्प बचता है. प्रत्येक शैक्षणिक क्षेत्र के अंत में बच्चों के नामांकन की विस्तारित अवधि 30 सितंबर के उपरांत विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान कर उनका संपूर्ण विवरण प्रबंध पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. प्रबंध पोर्टल पर अपलोड करने की समयावधि 13 जनवरी से 20 जनवरी 2026 है. इसके लिए डोर टू डोर गृहवार सर्वेक्षण के लिए पोषक क्षेत्र का आवंटन विद्यालय प्रधान द्वारा शिक्षकों के बीच किया जायेगा. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी, पंकज कुमार, शत्रुंजय झा, नीलू कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, सुनील कुमार, अनिरुद्ध पंडित, अमरेश्वर कुमार झा, माध्यमिक विद्यालय प्रधान अमित कुमार, अनिमेष चंद्र झा, विकास कुमार सहित सभी विद्यालय प्रधान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

