अमरपुर.
थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार की सुबह आवारा कुत्ते के काटने से दो किशोरी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी खेमीचक गांव निवासी मिथिलेश कुमार, फरीदपुर गांव निवासी शशि कुमार, विदनचक गांव निवासी रिंकु पासवान का 13 वर्षीय पुत्री निक्कू कुमारी, बल्लीकित्ता गांव निवासी नुतन कुमारी, विश्वम्भरचक गांव निवासी अभिषेक कुमार व प्रदीप मंडल की 12 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ रतन रौशन ने किया. जख्मियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने-अपने दरवाजे पर अलाव ताप रहे थे. तभी अचानक आवारा कुत्ते ने उनलोगों पर हमला कर दिया. विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शहर में घुम रहे आवारा कुत्तों की धड़ पकड़ के लिए नई कानून बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. लेकिन अभी तक प्रस्ताव पर कोई खास कार्रवाई नहीं देखी जा रही है. आवारा कुत्तों की कहर से आम लोगों में दहशत का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

