19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंभुगंज पुलिस ने किया अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन

चोरी की तीन बाइक बरामद

चार लोगों को किया गिरफ्तार, सभी मुंगेर जिले के हैं निवासी प्रतिनिधि, शंभुगंज/फुल्लीडुमर. शंभुगंज पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की गयी बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह का सदस्य मुंगेर जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के मोनू कुमार, आशीष कुमार, मो शाहबाज और नीतीश कुमार है. जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक शाखा शंभुगंज के समीप मंगलवार को ही विरनौधा गांव के युवक की बाइक चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़कर करसोप गांव के दुर्गा स्थान के पास से पकड़ लिया था. इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था. पकड़ा गया युवक मुंगेर जिला के टेटिया बंबर निवासी नीतीश कुमार पिता दीपक सिंह था. पुलिस ने जब नीतीश कुमार से कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों का नाम स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस से सत्यापन करते हुए मुंगेर जिले के टेटिया बंबर निवासी मोनू कुमार, आशीष कुमार और मो शाहबाज को हिरासत में लेकर शंभुगंज थाना लाया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने धनकुंड से चोरी हुई बाइक, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक और बरियारपुर से चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया. गिरफ्तार चारों बाइक चोर गिरोह के सदस्यों में से नीतीश कुमार, आशीष कुमार और मोनू कुमार ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वे बाइक चोरी करते थे. वहीं चोरी की गयी बाइक को मो शाहबाज के पास बिक्री करते थे. शाहबाज की बाइक ठीक करने की दुकान है. वहीं नीतीश कुमार पिता दीपक सिंह को मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में ही जेल भेजा था, जेल से बाहर निकलते ही वह फिर अपने पुराने धंधे में लग गया था. गिरफ्तार सभी चाेरों को फुल्लीडुमर पुलिस पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है. फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि बाइक चोरी मामले में फुल्लीडुमर थाने में प्राथमिकी दर्ज है. इसके कारण चारों को फुल्लीडुमर थाना लाया गया है. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel