सम्मेलन की सफलता के लिए पूर्व मंत्री सह बांका विधायक ने भाजपा नेताओं के साथ की बैठक बांका. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का बांका विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन 24 अगस्त को होना है. सम्मेलन को सफलीभूत बनाने के लिए पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल की मौजूदगी में भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक नगर कार्यालय में बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से मंडल अध्यक्ष प्रभास मंडल और संजय मरांडी ने की. बैठक का संचालन भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज घोष ने किया. मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि सभी बूथ से कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर इस सम्मेलन में पहुंचे ताकि सम्मेलन में आने वाले के नेताओं के विचारों को जान पाएं. सभी पंचायत और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं का विशेष दायित्व है कि कैसे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में शामिल कराना है. कहा कि यह सम्मेलन आने वाले चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसमें चुनाव से पूर्व अपनी तैयारी, जनता से संपर्क सहित अन्य बातों की स्पष्ट जानकारी दी जायेगी. साथ ही संगठन के अनुभवी नेताओं का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. बैठक में सुभाष साह, सुनील चटर्जी, दिगंबर यादव, गुड्डू झा, राजेश सिंह, उज्ज्वल सिन्हा, प्रह्लाद शर्मा, सत्यनारायण पंजियारा, हेमलता झा, पूनम झा, जनार्दन यादव, सुशील पंडित, गोकुल मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

