-झरना पहाड़ के उपर स्थित झाड़ी से पुलिस ने शव को किया बरामद. बांका. शहर के विजयनगर मोहल्ला से गत दिनों गायब हुए 16 वर्षीय अंशु कुमार का सदर पुलिस ने झरना पहाड़ पर से शव को बरामद कर लिया है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर मंगलवार की शाम एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गत 28 अप्रैल को विजयनगर मोहल्ला निवासी सविता देवी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने 16 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार घर से गायब होने का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में गायब लड़का की बरामदगी को लेकर टीम गठन किया. गठित टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बाबुटोला निवासी राहुल कुमार उर्फ छोटू पिता स्व. शालीग्राम राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को बताया कि अपने दोस्त मुर्गीडीह निवासी टिंकू यादव पिता प्रदीप यादव एवं बौंसी फागा निवासी मनोज झा पिता स्वर्गीय गुलाबी झा के साथ मिलकर अंशु कुमार को घुमने के बहाने से झरना पहाड़ पर ले जाकर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया हैं. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने काफी मशक्त के बाद शव को बरामद किया. जिसके बाद मामले की जानकारी गायब लड़का के परिजनों को दी गयी. पुलिस की सूचना पर परिजनों घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान अपने पुत्र अंशु कुमार के रुप में किया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के शव परिजन के हवाले कर दिया गया. जबकि घटना में शामिल तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं गिरफ्तारी टीम में शामिल सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ विकास कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, निर्मल झा, सत्यजीत कुमार, कृत्याकांत झा, आशीष कुमार के अलावे टेक्नीकल सेल के इंस्पेक्टर राजेश रंजन व प्रशांत कुमार, धरमेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. -प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है हत्या का राज. एसपी ने बताया कि घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मुख्य आरोपी राहुल कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि मृतक के द्वारा मेरे परिवार के महिला समस्य के ऊपर अश्लील हरकत व फब्तियां की जाती थी. जिस वजह से युवक के बीच में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. मृतक लड़का ने अपने परिजनों के साथ गांधी चौक स्थित नाश्ता का दुकान चलाता था. इसी के बगल में मुख्य आरोपी भी एक नाश्ता के दुकान में काम करता था. एसपी ने आगे बताया कि घटना से संबंधित सभी बिदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. -स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलायी जायेगी सजा. एसपी जिले में लगातार बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी. इसको लेकर संबंधित थानाध्यक्ष के अलावे केस के अनुसंधानकर्ता को विशेष रुप से निर्देशित किया है. साथ ही ससमय न्यायालय में मामले से संबंधित सभी साक्ष्य आदि को प्रस्तुत कर अपराधियों को सजा दिलाने की कार्यवाही की जायेगी. – घटना स्थल पर पहुंचे फोरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड की टीम. घटना की सूचना मिलते ही झरना पहाड़ स्थित घटना स्थल पर मामले की जांच के लिए मंगलवार की दोपहर फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचे. जहां विजयनगर निवासी अंशु कुमार कर गला रेत कर हत्या कर शव को फेंक दिये जाने के मामले में गहनता से जांच की. इसके साथ घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम ने कई साक्ष्य को लेकर फोरेंसिक टीम के साथ सीधे घटनास्थल से निकल कर मुख्यालय स्थित घटना में शामिल अपराधी के घर पर पहुंचे. जहां अपराधियों के घर की भी जांच कर कई तरह के साक्ष्य को जमा अपने साथ ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

