बौंसी. मंदार महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव मंच पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बांध दिया. कार्यक्रम की शुरुआत परमेश्वर लाल खेमका विद्या मंदिर की छात्रा रोशनी एवं सहेली के गाइये गणपति गज वंदन भक्ति संगीत पर समूह नृत्य से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को संगीत, कला व सामाजिक संदेशों से जोड़े रखा. छात्र-छात्राओं के प्रस्तुत समूह नृत्य, वाद्य वादन, एकल गायन, एकल नृत्य और एकांकी नाट्य मंचन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. नृत्य प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति, लोक परंपरा और सामाजिक विषयों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, वहीं वाद्य वादन और गायन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. एकांकी प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने वाले संदेश प्रभावशाली ढंग से रखे गये. मुख्य रूप से स्वरवेद कला निकेतन बांका, एसकेएम पकड़िया स्कूल शंभूगंज, सीएम कॉलेज बौंसी, मार्शल अकादमी खेसर, हेब्रोन मिशन अमरपुर, संत जोसेफ स्कूल बांका, एम एस आइडियल पब्लिक स्कूल बेलहर, उच्च विद्यालय लीलावरण, होली फैमिली स्कूल भागलपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फुल्ली डूमर, होराइजन पब्लिक स्कूल धोरैया, चमन शाह सरस्वती विद्या मंदिर बांका, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय चपरी, उच्च विद्यालय बाला देव ईटहरी, उच्च विद्यालय तेलिया के कुल 127 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे और प्रत्येक प्रस्तुति के बाद तालियों की गूंज से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया. मंदार महोत्सव का यह दिन भक्ति, संगीत और संदेशों से भरपूर रहा, जिसने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी. कार्यक्रम में मंच संचालन का काम सांस्कृतिक कार्यक्रम के समन्वयक कुंदन बिहारी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

