15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित भारत 2047 पर चित्र प्रदर्शनी देख जागरूक हुए लोग

बौंसी के मेला ग्राउंड में विकसित भारत 2047 पर गुरुवार को चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

प्रतिनिधि, बांका भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर इकाई की ओर से बौंसी के मेला ग्राउंड में विकसित भारत 2047 पर गुरुवार को चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान अनेक गतिविधियां की गयी. एलएनडी प्रोजेक्ट 2 बालिका विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार त्रिभुवन को मंच पर सम्मानित किया गया. विकसित भारत 2047 विषय पर छात्र छात्राओं के बीच एक चित्रांकन प्रतियोगिता भी हुआ, प्रतियोगिता के विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. इसके बाद टीम रेड एवं टीम ब्लू के बीच बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें टीम रेड विजेता एवं टीम ब्लू उपविजेता रही. विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रश्नों के सही देने वाले दर्शकों को पुरस्कार दिया गया. पुरस्कृत होने वालों में मुकुंद झा, कोमल कुमारी, प्रभानन यादव, स्वाति प्रिया शामिल थे. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विकसित भारत 2047 विषय पर देश भर में विशेष जागरूकता कार्यकम आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आम जनता को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा प्राप्त उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है. इसके अंतर्गत परिचर्चा, चित्र प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कला मंच दरभंगा के कलाकारों द्वारा योजनाओं पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के आदर्श कुमार और प्रभात कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel