15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएलके शिशु विद्या मंदिर में गणित विज्ञान मेला का हुआ आयोजन

परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया.

बौसी. परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. विद्यालय स्तरीय इस कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रमुख विनोद कुमार, स्थानीय प्रबंध कारिणी समिति के उपाध्यक्ष जलधर हरिजन, प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. विद्यालय के शिक्षक अमरकांत मिश्रा के निर्देश में कक्षा दशम के दर्जनों छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाये गये एस 400, तेजस, ब्रह्मोस के सामने विभाग प्रमुख ने नारियल फोड़ कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. मौके पर उन्होंने कहा कि गणित विज्ञान मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भैया बहनों में गणित और विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करना है. साथ ही उनके चिंतन कौशल तथा तार्किक शक्ति का विकास भी ऐसे कार्यक्रम से होता है. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में शिक्षक सुरेश शर्मा, नंदन कुमार और संजय कुमार यादव के द्वारा गणित विज्ञान प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया. कार्यक्रम में चयनित शिशु वर्ग से लेकर दशम वर्ग तक के भैया बहनों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रमुख शिखा ठाकुर तथा सह प्रमुख रुचि कुमारी के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel