शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र की कसवा पंचायत के जगतापूर एवं भरतसिला पंचायत के पिपरा गांव में आत्मा बांका द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. किसान पाठशाला में बीटीएम जुलियस मुन्ना व एटीएम सुमीत कुमार द्वारा उपस्थित किसानों को खरीफ मौसम 2025-26 में अरहर का वैज्ञानिक तरीके से खेती व मशरूम की खेती करने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. इस मौके पर किसान विजय लक्ष्मी कुमारी, पांचों देवी, पुतुल देवी, राकेश कुमार, फूल कुमारी, ब्रजेश कुमार, अनिता देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

