बारात निकलने के समय दूल्हा के दादा की हार्ट हटैक से हो गयी मौत
शंभुगंज. शादी की खुशी में मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया, गांव में भोज का भी आयोजन हुआ, लड़की की शादी के पहले होने वाली सभी रस्म भी हुई. ग्रामीण बारात और दूल्हे की स्वागत को लेकर पूरी तैयारी कर इंतजार में रहे, दुल्हन भी अपने हाथों में पिया नाम की मेहंदी रचा कर दूल्हे का रात भर इंतजार करती रही. लेकिन ना तो सेहरा बांधे दूल्हा पहुंचे और ना बारात आई. जिसके बाद एक मनहूस खबर ने शादी की खुशी मातम में तब्दील कर दिया और शहनाई की आवाज थम गयी व शादी की सारी खुशी पर पानी फिर गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के एक गांव के स्व. उत्तम मंडल की पुत्री सपना कुमारी की शादी भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिन दयालपुर गांव के प्रभाष मंडल के पुत्र विभाष कुमार से तय हुई थी. इस दौरान शादी की बारात आने वाली थी. लेकिन इसी बीच एक मनहूस खबर देर रात आई की दूल्हा विभाष कुमार की बारात निकालने के समय ही उसके दादा सुरेश मंडल की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जिसके बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया. इस मनहूस खबर को सुनकर भोज खाने वाले लोग भी अपने दांतों तले उंगली काट रहे थे. वहीं परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि श्राद्ध कर्म समाप्त होने के बाद शादी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

