10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायतों में बने आरटीपीएस काउंटर, नियमिल मिले सार्वजनिक सेवा

पंचायतों में बने आरटीपीएस काउंटर, नियमिल मिले सार्वजनिक सेवा

उप निदेशक पंचायती राज ने प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण धोरैया. भागलपुर प्रमंडल के उप निदेशक पंचायती राज अनिल राय ने बुधवार को धोरैया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली व योजनाओं के क्रियान्वयन की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के क्रम में उप निदेशक ने योजनाओं से संबंधित पंजी, रोकड़ बही, योजना संचिका व आगत-निर्गत पंजी का मिलान किया. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कार्य आवंटन के अनुसार सभी फाइलों का निष्पादन विधिवत व निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाये. निरीक्षण के दौरान उप निदेशक ने बीडीओ अरविंद कुमार को निर्देश दिया कि सभी चल रही योजनाओं की नियमित रूप से भौतिक जांच की जाये. ताकि गुणवत्ता बनी रहे. षष्ठम वित्त मद से होने वाले खर्चों में तेजी लाने व विकास कार्यों में वृद्धि करने का निर्देश दिया. पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर व अन्य सार्वजनिक सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने पर जोर दिया. ताकि ग्रामीणों को अनावश्यक परेशानी न हो. इस अवसर पर उप निदेशक ने प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, बीडीओ अरविंद कुमार, बीपीआरओ अनुपम अनुराग के साथ बैठक की. उन्होंने स्थानीय स्तर पर आ रही प्रशासनिक समस्याओं व अन्य चुनौतियों के बारे में जानकारी ली. उनके त्वरित समाधान के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय के कई अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel