17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायर मरम्मत दुकानों से पुरानी टायर चुराने वाले गैंग का हुआ उद्भेदन

पुरानी टायर चुराने वाले गैंग का हुआ उद्भेदन

पिकअप वैन सहित एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य साथी हुए फरार

फोटो 28 बीएएन 102 गिरफ्तार आरोपित

प्रतिनिधि, कटोरिया

सुईया थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सड़क किनारे संचालित टायर-पंचर व मरम्मत दुकानों के सामने रखी पुरानी टायर चुराने वाले गैंग का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के निर्देश पर सुईया थाना की पुलिस टीम ने गड़ुआ जंगल के समीप से एक पिकअप वैन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरोह के अन्य साथी भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिल कुमार सिंह, पिता कारू सिंह ग्राम शंकरपुर थाना बांका बताया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान का भी खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. विदित हो कि गत 25 मई शनिवार की रात्रि सुईया बाजार से लेकर टोनापाथर तक सड़क किनारे संचालित चार टायर-पंचर मरम्मत दुकानों से करीब सत्तर पीस से भी अधिक पुराने टायर की चोरी कर ली गयी थी. जिसकी कीमत करीब पचास हजार रुपये से अधिक बतायी गयी है. पुराना टायर चोर गिरोह ने सुईया बाजार में प्रमोद वर्णवाल, प्रदीप यादव व मिस्टर मियां एवं टोनापाथर लाइन होटल के समीप स्थित शौकत अंसारी की दुकानों को निशाना बनाया था. गिरोह का खुलासा हो जाने से क्षेत्र के टायर-पंचर मरम्मत दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें