15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंझियारा में घर का छत गिरने से एक परिवार आया खुले आसमान के नीचे

सदर प्रखंड क्षेत्र की करमा पंचायत अंतर्गत मंझियारा गांव में एक कमजोर पक्का मकान का छत अचानक नीचे गिर गया. यह घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है.

बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र की करमा पंचायत अंतर्गत मंझियारा गांव में एक कमजोर पक्का मकान का छत अचानक नीचे गिर गया. यह घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. गनीमत रही कि इस दुर्घटना से सभी परिवार बाल-बाल बच गये. अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी. जानकारी के मुताबिक, यह मकान मंझियारा निवासी मीना देवी पति स्व अनिंदर पासवान का है. वर्ष 1995 में बाढ़ आने के बाद इंदिरा आवास योजना के तहत मिले 20 हजार की राशि से महिला ने किसी तरह एक छोटा सा घर बनाया था. मकान पुराना होने और लगातार बारिश की वजह से यह और कमजोर होता गया और अचानक छत का पूरा हिस्सा गिर गया. छत कमजोर होने की वजह से घर के सभी सदस्य छोटे-छोटे बच्चों के साथ बगल में ही सोए हुए थे. हालांकि, उन्हें हल्की चोटें भी आयी. इससे भी पीड़ादायक है कि पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. सूचना पर पूर्व जिप सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने पीड़ित परिवार से भेंट की. साथ ही स्थानीय बीडीओ से वार्ता करते हुए विधवा महिला को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की. साथ ही आवास योजना के तहत नये आवास निर्माण का भी निवेदन किया. उन्होंने बताया कि घर गिर जाने से इस परिवार के करीब आधा दर्जन सदस्य आसमान के नीचे आ गये हैं. तत्काल गुजर-बसर के लिए राहत देने के साथ नया मकान की स्वीकृति जरूरी है. इस गांव में पासवान समाज के कई घर हैं जो अच्छे मकान से वंचित हैं. उन्हें भी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के प्रति प्रशासन को कदम उठाने की आवश्यकता है. बांका बीडीओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द जांच कर आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. हालांकि, दिन-भर स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी तरह की गतिविधि नजर नहीं आने से पीड़ित परिवार चिंता में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel