बौंसी. प्रखंड क्षेत्र की फागा पंचायत में आमजनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस अवसर पर पंचायती राज, राजस्व, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, मनरेगा, बिजली सहित अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था जहां कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों की शिकायतें दर्ज की गयी. बीपीआरओ ने बताया कि मौके पर कबीर अंत्येष्टि के चार लाभुकों को तीन-तीन हजार रुपये का चेक दिया गया. दो जन्म प्रमाण पत्र ऑन द स्पॉट बनाकर दिया. जबकि दो वंशावली का भी वितरण किया गया. साथ ही कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया, जबकि शेष आवेदनों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम के दौरान पंचायत के ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, जमीन से जुड़े विवाद, नल-जल योजना तथा सड़क व बिजली की समस्याएं प्रमुखता से रखी. अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी. बीपीआरओ ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना है, ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं और किसी भी समस्या के लिए सीधे प्रशासन से संपर्क करें. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया हरिहर यादव, सरपंच अमित दुबे, पंचायत सचिव अनीश ठाकुर, विकास मित्र कमल कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

