15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत सरकार भवन में नहीं बैठते हैं कर्मी, आमलोगों का नहीं हो रहा कोई काम

प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख मंजु देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई.

पंसस की बैठक में छाया रहा पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल चयन का मुद्दा अमरपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख मंजु देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान पूर्व की बैठक में लिए गये प्रस्ताव को बीडीओ प्रतीक राज के द्वारा पढ़कर सुनाया गया. बैठक की शुरुआत में सलेमपुर पंचायत की मुखिया अर्चणा देवी ने कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को किसी भी कार्य के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाने के उद्देश्य से पंचायतों में करोड़ों की राशि से पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने की प्रस्ताव को पारित किया. ताकि पंचायत वासियों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन से लेकर जमीन संबंधित सभी विवाद की निबटारे की सुविधा पंचायत सरकार भवन में मिल सके, लेकिन किसी पंचायत सरकार भवन में पंचायत के कर्मी नहीं बैठ रहे हैं. मजबूरन ग्रामीणों को जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन समेत अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए प्रखंड मुख्यालय ही जाना पड़ रहा है. जिस पर बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मी राजस्व महाअभियान व मतदाता पुनरीक्षण कार्य में व्यस्त है. इस कारण पंचायत सरकार भवन में असुविधा हो रही है. जल्द ही सारी समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा. गोरगम्मा पंचायत के पंसस रूपेश कुमार ने पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित स्थल पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस जगह पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया है, उक्त जगह पर आबादी की कमी है तथा आवाजाही के लिए रास्ता भी नहीं है. उन्होंने पंचायत भवन निर्माण के स्थल को अन्य स्थल नही मिलने तक स्थगित करने की मांग की. जिस पर पंचायत की मुखिया पुनम देवी ने कहा कि बिहार सरकार के नियमानुसार पंचायत के मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने की प्राथमिकता दी गयी है. जब पंचायत के मुख्यालय में पर्याप्त पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है, तो अन्य जगहों को चिह्नित करने का सवाल ही नहीं उठता है. महादेवपुर पंचायत के पंसस रणधीर राय ने कहा कि पंचायत के मुख्यालय महादेवपुर में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन है, लेकिन पंचायत के मुखिया साजिश के तहत पंचायत सरकार भवन पंचायत के खरदौरी गांव में बनाने का प्रयास कर रहे हैं. जिस पर बीडीओ ने मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करने का बात कही. पंसस मनोज शर्मा कहा कि भदरिया मध्य विद्यालय का भवन जर्जर है, कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकती है. इस पर शिक्षा विभाग को जांचकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. इस मौके पर उप प्रमुख महेश मंडल, बीपीआरओ कुमारी प्रणवी, सीडीपीओ सुशीला धान, स्वास्थ्य प्रबंधक ऋषि कुमार, अस्पताल प्रबंधक यशराज, पंसस रूपेश सिंह, रणधीर राय, मनोज शर्मा, आशा देवी समेत विभिन्न पंचायतयों के मुखिया व पंसस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel