पंजवारा. वर्ल्ड मलेरिया डे के अवसर पर ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य मलेरिया के प्रति छात्रों को जागरूक करना और इससे बचाव के उपाय बताना था. इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन रविश रोशन ने कहा कि यदि हमें मलेरिया मुक्त भारत बनाना है, तो सबसे पहले जागरूकता जरूरी है. बच्चों को बचाव के उपाय अपनाने और अपने परिवार को भी सतर्क करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर झा और अन्य शिक्षकों ने बच्चों को मलेरिया के कारण, लक्षण, रोकथाम और बचाव के तरीकों की जानकारी दी. छात्रों ने नाटक के माध्यम से भी मलेरिया से बचाव का संदेश दिया. शिक्षकों ने बताया कि मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है और साफ-सफाई अपनाकर इससे बचा जा सकता है. घर के आसपास पानी जमा न होने देना, मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाले उपाय अपनाना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

