बौंसी. बौंसी बाजार स्थित एमके पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया. समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह और प्रधानाचार्य निजात खान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. मालूम हो कि इच्छुक बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया था. बच्चों के लिए विभिन्न तरह के खेल जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, लॉन्ग जंप और छोटे-छोटे दौड़ शामिल किए गए थे. प्रिंसिपल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल-खेल के जरिए बच्चों में विभिन्न विषयों के प्रति जानकारी देना और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है. डायरेक्टर ने बताया कि समय के हिसाब से बच्चों के लिए सिर्फ पढ़ाई आवश्यक नहीं है, बल्कि शारीरिक विकास के लिए खेलों का भी उतना ही महत्व है. विभिन्न तरह के खेलों से मानसिक विकास भी होता है. इस मौके पर शिक्षिका ब्यूटी कुमारी, रेनू दत्ता, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीलू सपना, रजनी कुमारी, शिक्षक पंकज मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है