बांका. शहर के कई व्यवसायियों से बिलिंग सॉफ्टवेयर के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. इसको लेकर सभी पीड़ित व्यवसायियों ने सदर थाना में आवेदन देकर आरोपित युवक के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. बताया जा रहा है कि बौंसी के एक युवक ने बांका के व्यवसायियों से करीब 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, जबकि देवघर और गोड्डा के व्यवसायियों को भी उसने अपना शिकार बनाया है. तीनों जिलों को मिलाकर ठगी की कुल राशि लगभग तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है. मामले को लेकर शनिवार को कई व्यवसायियों ने सदर थाना में आवेदन दिया है. इस मामले का मुख्य आरोपी विक्रम कुमार है, जो बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव का निवासी बताया जा रहा है. हालांकि झारखंड के गोड्डा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बांका के कई पीड़ित व्यवसायी गोड्डा पहुंचे. वहीं बांका सदर थाना में भी आरोपी के खिलाफ स्थानीय व्यवसायियों ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित व्यवसायी में मयंक मिंकू, विनय कुमार सहित अन्य कई शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

