10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 दिनों से लापता कुशमी गांव के मजदूर का महादेवा स्थान के समीप तालाब में मिला शव

धोरैया थाना क्षेत्र के चंदाडीह पंचायत अंतर्गत पारोहाट स्थित महादेवा स्थान के समीप एक तालाब से शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का लिया जायजा

धोरैया. धोरैया थाना क्षेत्र के चंदाडीह पंचायत अंतर्गत पारोहाट स्थित महादेवा स्थान के समीप एक तालाब से शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान कुसमी गांव निवासी माधो राय के रूप में की गयी है, जो पिछले 11 दिनों से लापता थे. शनिवार की सुबह तालाब में शव को तैरते देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. सूचना के आलोक में धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की. बाद में बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा भी पहुंचे तथा मामले की तहकीकात करते हुए थानाध्यक्ष को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं सूचना पर पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह भी पहुंचे तथा शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.

बताते चलें कि इसके पूर्व 16 दिसंबर को मृतक की पत्नी विमली देवी द्वारा पति के गत नौ दिसंबर से ही गुमशुदगी संबंधी आवेदन दिए जाने के आलोक में धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें सतौआ गांव के कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी थी. मृतक की पत्नी बिमली देवी द्वारा पुलिस को दिये गये आवेदन के अनुसार, माधो राय पिछले दो वर्षों से बगल के गांव सतौआ निवासी संतोष सोरेन की पत्नी उर्मिला मरांडी के घर पर मजदूरी का काम करते थे. वे प्रतिदिन काम खत्म कर रात आठ बजे तक घर वापस लौट आते थे. गत नौ दिसंबर को माधो राय काम पर गये थे, लेकिन रात को घर नहीं लौटे. जब माधो राय की पत्नी ने पूछताछ की तो उर्मिला मरांडी ने बताया कि माधो राय नौ तारीख को ही दिन के नौ बजे उससे एक हजार रुपये लेकर कहीं चले गये हैं. खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि नौ दिसंबर की रात 11 बजे माधो राय ने सतौआ गांव के ही मदन मरांडी के घर खाना पीना खाया था. इसके बाद वे मदन के भाई ताला मरांडी और फिर देर रात 12 बजे बाबू राम मरांडी के घर भी गये थे.

इतने दिनों तक लापता रहने के बाद, शनिवार को माधो का शव महादेवा स्थान के पास तालाब में तैरता हुआ पाया गया. पानी में ज्यादा दिन रहने के कारण शव काफी फूला हुआ था और दुर्गंध भी आ रही थी. माधो राय की मौत के बाद परिजनों ने संदेह व्यक्त किया है कि उनकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से तालाब में फेंक दिया गया. मृतक को दो पुत्र है. परिजनों के मुताबिक, इस हत्याकांड को अंजाम देने में एक महिला समेत सात-आठ लोगों की भूमिका है, जिनसे वे आखिरी बार मिले थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. घटना की गहनता से सघन जांच की जा रही है. तकनीकी अनुसंधान के तहत भी पता लगाया जा रहा है. हरेक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म अनुसंधान जारी है. जल्द ही कांड की तह से पर्दा उठाने के लिए पुलिस कटिबद्ध है.

अमित कुमार, धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel