भाजपा जिलाध्यक्ष व कटोरिया विधायक ने नगर कार्यालय में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
बांका. भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. नगर कार्यालय में आयोजित इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि 23 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के लिए स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बूथ स्तर से जिला स्तर के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों को पटना पहुंचना है. कटोरिया के नवनिर्वाचित विधायक पूरण लाल टुडू ने कहा कि नितिन नवीन जैसे सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाना गर्व की बात है. इससे पूरे देश में अच्छा संदेश जायेगा. सामान्य कार्यकर्ता का भी मनोबल ऊंचा होगा.जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और बिहार से आने वाले नितिन नवीन को पार्टी की कमान देना वाकई गौरव की बात है. इससे कार्यकर्ता और जनता में उत्साह का वातावरण है. इसलिए उनका सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से अपील है कि 23 दिसंबर के इस कार्यक्रम में अवश्य हिस्सा लें. इस मौके पर पार्टी नेता विकास सिंह, महेश गुप्ता, जिला महामंत्री मुकेश सिन्हा, सुनील चटर्जी सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

