धोरैया. रजौन थाना क्षेत्र के पत्तीचक गांव निवासी निरंजन कुमार की बाइक अज्ञात चोरों ने गौरा मेला से चोरी कर ली. इसको लेकर पीड़ित बाइक मालिक ने धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि गौरा मेला में बाइक लगाकर मेला देखने चला गया. जब वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी अब तक बाइक का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. इसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अलावा अन्य दो व्यक्ति की भी बाइक चोरी होने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

