10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर को जाम से मिलेगा मुक्ति, गांधी चौक पर जल्द लगेगा ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल

शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने और जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से जल्द ही गांधी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा.

तीन माह के अंदर ट्रैफिक सिग्नल किया जायेगा स्थापित

सुभाष वैद्य, बांका. शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने और जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से जल्द ही गांधी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा. इसके लिए परियोजना निदेशक (असैनिक) कार्यालय बुडको बांका से टेंडर शुक्रवार यानी पांच दिसंबर को जारी कर दिया है. यहां पर यह सिग्नल सिस्टम करीब एक करोड़ 12 लाख 21 हजार 400 रुपये की लागत से स्थापित होंगे. इस ट्रैफिक सिग्नल का कार्य तीन माह के अंदर पूरा कर दिया जायेगा. बुडको के टेंडर के अनुसार, 10 से 12 दिसंबर तक निविदा का कागजात डाउनलोड होगा. प्री-बिड की मीटिंग संबंधित कार्यालय में 11 दिसंबर को निर्धारित है. संविदा 13 दिसंबर तक निविदा अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद जल्द ही अंतिम रूप से संवेदक का चयन कर लिया जायेगा.

ट्रैफिक सिग्नल से शहर को जाम से मिलेगा राहत

बांका शहरी क्षेत्र में लगने वाला यह पहला सिग्नल सिस्टम होगा. मालूम हो कि शहर पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए पूर्व की मांगों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. गांधी चौक शहर की धड़कन मानी जाती है, जहां जाम लगने से वाहन चालक सहित आमजनों को परेशानी होती है. फिलवक्त यहां यातायात विभाग के द्वारा ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बैरियर लगाया जाता है. सुबह कार्यालय के समय ट्रैफिक जाम की स्थिति से निबटने के लिए यातायात पुलिस को भारी मशक्कत करनी होती है, जिससे अब जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी. ट्रैफिक सिग्नल स्थापित होने से शहर की यातायात व्यवस्था सही ढंग से संचालित हो पायेगी. सड़क पर अनावश्यक दबाव और भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी. लोगों को जाम में लंबे समय तक जूझना नहीं पड़ेगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने बताया कि शहर के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गांधी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाया जाएगा. जरूरत के हिसाब से आगे भी ट्रैफिक सिस्टम लगाने की प्रक्रिया कतार में है.

नगर परिषद को देखरेख की जिम्मेदारी

वैसे तो ट्रैफिक सिस्टम पुलिस के यातायात विभाग के जिम्मे रहेगी, लेकिन इसके रख-रखाव की सारी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी. ट्रैफिक सिस्टम में नियमानुसार व्यवस्थित ढंग से ऑटोमैटिक आवश्यक सभी संकेत मौजूद रहेंगे. गांधी चौक से शहर के चारों दिशा की ओर वाहनों की आवाजाही होती है. वाहनों का सही ढंग से परिचालन के लिए सिग्नल में रेड, ग्रीन और येलो लाइट लगा रहेगा. जिसका टाइमिंग का निर्धारण यातायात पुलिस को करना है. इस सिग्नल का सभी वाहन चालकों को प्रतिपालन करना अनिवार्य होगा. वहीं सिग्नल को तोड़ने वाले वाहन की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद होंगे. इसको संचालित करने के लिए ट्रैफिक अधिकारी और सिपाही भी तैनात रहेंगे.

शहर के गांधी चौक पर जल्द ही ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा. इसके लिए निविदा भी निकाल दी गयी है. ट्रैफिक सिग्नल की मॉनिटरिंग यातायात पुलिस करेगी, जबकि इसकी देखरेख नगर परिषद के अधीन रहेगा.

राजेश कुमार, पीडी, बुडको बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel