17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैजपुर में भागवत कथा का शुभारंभ, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

सैजपुर में भागवत कथा का शुभारंभ, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

बांका. बांका नगर परिषद क्षेत्र के सैजपुर वार्ड नंबर 6 में 4 से 11 मई तक आयोजित होने वाले श्रीमद भागवत कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ का सोमवार को बांका नगर परिषद के सभापति सह उपसभापति डा. विनीता प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. जिसके बाद कथावाचन करने पहुंचे कथावाचक स्वामी मधुसुदनाचार्य जी महाराज ने कथा आरंभ किया. इससे पूर्व कथा स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना विद्वान पंडितों के द्वारा किया गया. वहीं कथा मंच का शुभारंभ करते हुए नगर परिषद के सभापति सह उपसभापति ने उपस्थित लोगों से यहां आयोजित हो रहे कथा का श्रवण करने का आग्रह करते हुए कथा से प्राप्त हुए अमृत वचन को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस जगह पर कथा का आयोजन होता है उस इलाके में शांति का वातावरण कायम हो जाता है, साथ ही वह इलाका भी पवित्र हो जाता है, जबकि इसे सुनने मात्र से ही मानव का कल्याण होता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग यहां पहुंचकर कथा का श्रवण करें. वहीं वार्ड सदस्य सरिता देवी ने भी आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ओढ़नी एवं चांदन नदी का संगम स्थल है. यहां बाबा भूमफोड़नाथ महादेव विराजमान है आज उनकी ही कृपा से यह शुभ कार्य हो पा रहा है. जबकि कथा के शुभारंभ के मौके पर वार्ड सदस्य रजनीश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य राज कुमार मोदी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. जानकारी हो कि कथा का आयोजन आजाद नवयुवक संघ सैजपुर की ओर से कराया जा रहा है. जिसमें गांव के वार्ड पार्षद पति मनोज कामती, रवि बगबै, अविनाश मंडल, अरूण कामती, विनय मंडल, बिहारी लाल कामती, गोकुल बगबै, विनोद कामती, पंकज मंडल सहित अन्य ग्रामीण सक्रिय है. कथावाचन कथावाचक के द्वारा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है. कथा श्रवण को लेकर आसपास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे है, जिससे वहां का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel