बौंसी. प्रखंड क्षेत्र में बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन सात दिसंबर को किया जायेगा. परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो प्रारंभिक स्तर पर अपनी पढ़ने-लिखने की क्षमता का औपचारिक मूल्यांकन करवाना चाहते हैं. परीक्षा में भाषा, गणित और बुनियादी समझ से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे. प्रखंड क्षेत्र के सीएनडी उच्च विद्यालय, चनवे उच्च विद्यालय मनियारपुर, मध्य विद्यालय नयागांव, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय शक्ति नगर, सूरत चंद्र चौधरी उच्च विद्यालय जबड़ा, उत्क्रमित हाई स्कूल बिशनपुर, झपनियां, कैरी, लीलावरण, फागा, गोकुला, उच्च माध्यमिक विद्यालय ड़हुआ, सिकंदरपुर और उत्क्रमित हाई स्कूल बगडुम्मा में परीक्षा का आयोजन किया गया है. बताया गया कि प्रखंड में 3540 नवसाक्षर साक्षरता के लिए परीक्षा देंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य को पत्र जारी कर निर्देश दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

