संजीव पाठक, बौंसी. मतगणना को लेकर विजयी भाजपा प्रत्याशी पूरनलाल टुडू अपनी पत्नी और मां के साथ गुरुवार की रात को ही बांका पहुंच गये थे. भाजपा विधायक ने बताया कि उन्होंने अपने आदिवासी परंपरा के अनुसार अपने इष्ट देव मरांग गुरू की पूजा कर अपनी पत्नी सांगा पंचायत की मुखिया पूजा मुर्मू और मां बहामुनी सोरेन के साथ बांका के एक होटल में रात्रि विश्राम किया था. सुबह पीबीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ वह पहुंच गये थे. प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतगणना कक्ष की ओर रवाना हुए. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में प्रत्याशी और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों का सत्यापन किया गया. सभी अनिवार्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति मिली.
टीवी से चिपके रहे परिजन व रिश्तेदार
भाजपा प्रत्याशी की जीत पर जहां एक ओर जश्न का माहौल था, वहीं मतगणना आरंभ होने के साथ ही लोग अपने-अपने घरों में टीवी से चिपके हुए थे. पूरनलाल टुडू के गांव स्थित आवास पर परिजन, ग्रामीण और रिश्तेदार दिनभर रिजल्ट देखने के लिए मौजूद थे. कटोरिया प्रखंड का मतगणना आरंभ होने के बाद राजद प्रत्याशी की लगातार बढ़त देखकर कुछ समय के लिए लोग मायूस को गये थे. परंतु बौंसी प्रखंड का मतगणना आरंभ होने के साथ जैसे-जैसे वोटों की बढ़ोतरी होती गयी, क्षेत्र में उत्सव का माहौल शुरू हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

