बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शहर के विजयनगर मोहल्ला निवासी शिक्षिका कविता प्रीतम प्रतिदिन की तरह अमरपुर मैनमा स्कूल गयी थी. विद्यालय से शिक्षण कार्य के बाद स्कूटी से अपने घर बांका विजयनगर शिक्षक देवर रणवीर कुमार के साथ लौट रही थी. इसी क्रम में समुखिया मोड़ चौक के समीप एक साइकिल सवार को बचाने में स्कूटी पर पीछे बैठी शिक्षिका अनियंत्रित हो गयी और स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गये. स्थानीय दुकानदार ने दोनों व्यक्ति को उठाकर टोटो से उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद गंभीर रुप से जख्मी शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया. जबकि मामूली रुप से जख्मी शिक्षक रणवीर का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मोहल्ले में मातम का माहौल है. वहीं मौत की खबर से शिक्षा जगत में भी गम का माहौल है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका के सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत की बात कही जा रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक शिक्षिका का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. देर शाम में मृतक परिजनों के द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

