अमरपुर
. मैनमा ओपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कुशमाहा गांव में छापामारी कर छह लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत कौरंडा गांव निवासी गोवर्धन चौधरी बताया जा रहा है. मैनमा ओपी के थानाध्यक्ष अयांश रंजन ने बताया कि गत शुक्रवार की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुशमाहा गांव में एक युवक शराब की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही दारोगा बबलू कुमार के साथ छापामारी में कुशमाहा मां काली मंदिर के समीप अवस्थित एक गुमटी के नीचे बिक्री के लिए छिपा कर रखी छह लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई. मौके पर शराब तस्कर को भी धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

