बीडीओ व बीपीआरओ ने कर्मियों के साथ की बैठक धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में शनिवार को पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और लेखापाल के साथ बीडीओ अरविंद कुमार व बीपीआरओ अनुपम अनुराग ने संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति के लिए निर्देश दिया. बैठक में 15वीं वित्त और षष्ठम राज्य वित्त की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना सुनिश्चित करने का निर्देश विशेष रूप से काठबनगांव बीरबलपुर, महिला विशनपुर, कुरमा, लौंगाय, घसिया आदि के पंचायत सचिव को दिया. पंचायती राज विभाग द्वारा चल रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया. सभी पंचायतों में कार्यपालक सहायक द्वारा आरटीपीएस सेवा में प्रगति के लिए निर्देशित किया गया, ताकि जनता को जाति, आवासीय जैसे सुविधा के लिए प्रखंड आने की जरूरत न पड़े. सभी पंचायतों में कार्यरत स्वच्छता कर्मी के कार्यों पर निगरानी रखने को कहा, ताकि किसी भी वार्ड में स्वच्छता कार्यक्रम प्रभावित न हो, साथ ही लंबित भुगतान के प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. सभी पंचायतों में पैडल रिक्शा और इलेक्ट्रिक रिक्शा के मरम्मती के साथ-साथ शत प्रतिशत कचरा उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

