15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा पूर्वक मनी बाबा साहब की 70वीं पुण्यतिथि

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भारत के संविधान निर्माता व सामाजिक न्याय के महान पुरौधा डॉ. भीमराव आंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्ण माहौल में मनायी गयी

अमरपुर.

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भारत के संविधान निर्माता व सामाजिक न्याय के महान पुरौधा डॉ. भीमराव आंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्ण माहौल में मनायी गयी. क्षेत्र के खेमीचक में डॉ. संजीव कुमार, प्रखंड मुख्यालय में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, कुल्हड़िया चौक पर युवा समाजसेवी प्रशांत कापरी के नेतृत्व में लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को सामाजिक बराबरी और संवैधानिक अधिकारों की ऐसी नींव दी, जिसे पूरी दुनिया सलाम करती है. आज हम सभी को उनके बताए मार्ग, शिक्षा, संगठन व संघर्ष को आत्मसात कर समाज में समानता की लौ जलाए रखना है. नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी अभिलाषा अपुर्वा ने कहा कि बाबा साहब ने सदैव स्वाभिमान, स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक सुधार पर बल दिया. उनके आदर्श आज के युवा और प्रशासन दोनों के लिए दिशा-प्रदर्शक है. हमें अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाकर उनके सपनों का भारत बनाना चाहिए. मौके पर मौजूद लोगों ने बाबा साहब के बताए गए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मी छांगुर राम उर्फ पवन कुमार, सिन्टु दास समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel