18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में हुई छात्र संजीव कुमार की हत्या!

पास की गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध की हो रही चर्चा गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस संजीव के बैग से मिले सिम से पुलिस निकालेगी कॉल डिटेल शंभुगंज : शंभुगंज थाना क्षेत्र के वारसावाद गांव के छात्र संजीव कुमार हत्याकांड की प्राथमिकी के तीन दिन बीत गये. लेकिन शंभुगंज पुलिस अब तक इस […]

पास की गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध की हो रही चर्चा

गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
संजीव के बैग से मिले सिम से पुलिस निकालेगी कॉल डिटेल
शंभुगंज : शंभुगंज थाना क्षेत्र के वारसावाद गांव के छात्र संजीव कुमार हत्याकांड की प्राथमिकी के तीन दिन बीत गये. लेकिन शंभुगंज पुलिस अब तक इस कांड के गुत्थी को नहीं सुलझा सकी है. मालूम हो कि शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के वारसावाद गांव के देवेंद्र यादव का पुत्र संजीव कुमार शुक्रवार को ही अपने चचेरे भाई की बरात गया था, जो लौट कर घर नहीं आया.
रविवार को ही ग्रामीणों की सूचना पर शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने खानगा बहियार के एक डांड़ से संजीव कुमार का शव बरामद किया था. पिता देवेन्द्र यादव ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के तीन दिन बीत गये, लेकिन शंभूगंज पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझा सकी है.
परिजनों ने पुलिस को सौंपा प्रेम-पत्र: इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने संजीव कुमार के बैग से मिले कुछ सिम कार्ड व प्रेम पत्र भी शंभुगंज पुलिस को दिये हैं. ग्रामीणों सूत्रों ने बताया कि संजीव कुमार का फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के ही एक गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की पक्ष के लोग इस शादी का विरोध कर रहे थे. वजह संजीव कुमार का गरीब परिवार का होना था. जबकि लड़की बड़े घर की बेटी थी.
हत्या का कारण लोग प्रेम प्रसंग का मामला ही मान रहे हैं. इधर शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मृत संजीव कुमार के मोबाईल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. हत्याकांड की गुत्थी को शीघ्र ही सुलझा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें