बांका : बांका थाना क्षेत्र के ककवारा गांव के समीप बुधवार को दो ऑटो के आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बांका ऑटो स्टैंड से एक ऑटो यात्री को लेकर कटोरिया की ओर जा रहा था. जो ककवारा गांव के समीप कटोरिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो चालक ने धक्का मार दिया. जिसमें बहदिया गांव निवासी मालिक मंडल की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
उसी ऑटो पर बुढ़वातरी गांव की कल्पना देवी अपना छोटे- छोटे बच्चाें के साथ अमरपुर चोरवैय में अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह से वापस लौट रही थी. वह सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गयी. जबकि आधा दर्जन यात्री को हल्की चोट आयी है. घायलों ने निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया. इस घटना को देख स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सक ने मालिक मंडल को मृत घोषित कर दिया और
कल्पना देवी का उपचार किया जा रहा है. सूचना के बाद आसआई अरूण कुमार, राजकुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहां से एक ऑटो को जब्त कर थाना लाया. वहीं दूसरा ऑटो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.