बेलहर : श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने कांवरिया पथ पर लगाये जाने वाले दुकानदारों एवं स्थानीय प्रशासन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें मेला में साफ-सफाई एवं स्वच्छ एवं साफ सुथरे भोजन की व्यवस्था उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु एक मूल्य तालिका अनुमंडल अधिकारी कार्यालय से निकाली गयी है. इसमें निंबू चाय पांच रुपया प्रति कप, दूध चाय 6 रुपैया प्रति कप,
भोजन चावल दाल सब्जी ₹50" प्लेट, रोटी सब्जी दाल भुजिया " ₹50 प्लेट, दही ₹100" किलो, चूड़ा ₹30" किलो, नाश्ता जिलेबी कचौड़ी सब्जी 40" प्रति प्लेट, पानी सील बोतल एमआरपी से 1 रूपये ज्यादा, कोल्ड ड्रिंक्स ठंडा एमआरपी से रूपये ₹2 ज्यादा, आलू पराठा सब्जी सहित 20 रुपये प्लेट, छेना रसगुल्ला ₹10 "पीस, मसाला डोसा ₹50" प्लेट आदि अंकित है. इस तालिका को प्रत्येक दुकान में लगाने का निर्देश दिया गया है. दुकान में बालू भरी दो बाल्टी रखने का निर्देश दिया गया है. पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया है.
कांवरिया पथ पर पानी गिराने या हाथ धुलाने से मना किया गया है. इसके लिए अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को विशेष नजर रखने की निर्देश दिया गया है.