17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 34 लाइसेंस किये गये रद्द

गड़बड़ी. कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रही जिले में जनवितरण व्यवस्था लाभार्थियों तक खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत आवंटित अनाज नहीं पहुंच पा रहे. आम लोगों में आक्रोश है. इसमें गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है. कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा. बांका : भ्रष्टाचार और हेराफेरी […]

गड़बड़ी. कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रही जिले में जनवितरण व्यवस्था

लाभार्थियों तक खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत आवंटित अनाज नहीं पहुंच पा रहे. आम लोगों में आक्रोश है. इसमें गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है. कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा.
बांका : भ्रष्टाचार और हेराफेरी के लिए कुख्यात जन वितरण प्रणाली जिले में एक बार फिर से सुर्खियों में है. खाद्य सुरक्षा योजना की वजह से इस प्रणाली के दिन एक बार फिर से लौट आये हैं. इसके साथ ही जन वितरण प्रणाली में व्याप्त कुव्यवस्था, गड़बड़ी और भ्रष्टाचार एक बार पुनः सिर चढ़ कर बोलने लगी है. ऐसा नहीं कि इस पर कार्रवाई नहीं होती. लेकिन तमाम कार्रवाइयों के बावजूद इस व्यवस्था में गड़बड़ी की शिकायतें रोज सामने आ रही हैं.
उपभोक्ता वर्ग भी अब जागरूक हो चुका है. यही वजह है कि गड़बड़ी की स्थिति में इसकी शिकायत वे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने से नहीं चूकते. इन्हीं शिकायतों पर जांच और तहकीकात के बाद जिले में पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान 34 जन वितरकों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है. ये कार्रवाइयां अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा की गयी हैं. कई मामलों में अभी जांच चल रही है.
जानकारी के अनुसार, गड़बड़ियों की पुष्टि होने पर शीघ्र ही आधे दर्जन और जन वितरकों पर बर्खास्तगी और एफआईआर की कार्रवाई हो सकती है. ज्ञात हो कि करीब दर्जन भर मामलों कार्रवाइयां विगत दो महीने के दौरान हुई हैं. दो सप्ताह पूर्व भी ऐसे 7 मामलों में कार्रवाई की गयी हैं. इन सबके बावजूद जन वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी और अनियमितता की शिकायतें थम नहीं रही हैं.
डेढ़ वर्ष में रद्द हुए 34 ज्ञान वितरकों के लाइसेंस: पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान बांका जिले में गड़बड़ी और अनियमितता के आरोपों में 34 जन वितरकों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए. यही नहीं उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराया गया. पुलिस इन मामलों का अनुसंधान कर रही है. जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी के सर्वाधिक मामले कटोरिया तथा अमरपुर में पकड़े गये. कटोरिया में हाल ही में 3 जन वितरकों का लाइसेंस रद्द किया गया तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
कटोरिया प्रखंड में पिछले डेढ़ साल के दौरान 8 जन वितरकों के लाइसेंस रद्द किये जा चुके हैं. अमरपुर में भी इस दौरान पांच जन वितरकों के लाइसेंस रद्द किए गए. वहीं धोरैया प्रखंड में चार, चांदन प्रखंड में दो, बाराहाट प्रखंड में तीन, बांका शहर क्षेत्र में दो तथा प्रखंड क्षेत्र में एक, बेलहर, बौंसी तथा रजौन प्रखंडों में एक-एक लाइसेंस रद्द किये गये.
वितरक गलत करे, तो तुरंत दें इसकी सूचना
जागरूक लाभार्थियों ने भी पकड़े गड़बड़ी के कई मामले
अपने अधिकारों के प्रति इस जिले की जनता भी अब बहुत हद तक जागरूक हो चुकी है. जन वितरण प्रणाली के तहत वितरित किये जाने वाले खाद्यान्नों की हेराफेरी को रोकने में आम जनता की जागरूकता का भी बड़ा हाथ रहा है. कई बार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला अनाज जन वितरक द्वारा कालाबाजारी में बेचने के लिए ले जाये जाने के दौरान पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के हवाले किया है. ऐसे मामलों की संख्या भी दर्जन भर से ज्यादा है. यह सिलसिला जारी है. अधिकारियों तक किसी भी गड़बड़ी की शिकायतों को पहुंचाने में भी अब जागरुक ग्रामीण पीछे नहीं रहते. यही वजह है कि जन वितरकों पर शिकंजा कसने लगा है. हालांकि फिर भी अनेक जन वितरक अपने रवैये से बाज नहीं आ रहे. लेकिन शिकायतों के बाद जांच में पकड़े जा रहे हैं और उन पर कार्रवाई भी हो रही है.
बख्शे नहीं जायेंगे गरीब का निवाला लूटने वाले : एसडीअो
खाद्य सुरक्षा योजना हो या कोई भी दूसरी खाद्यान्न योजना, इनमें गड़बड़ी करने वाले किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे. उन पर सीधी कार्रवाई होगी. अगर कहीं जन वितरक गड़बड़ी करते हैं तो इसकी शिकायत लाभार्थी तुरंत दर्ज करायें. मामले की जांच होगी और दोष सिद्ध होने पर निश्चित रूप से जन वितरकों पर कार्रवाई होगी. गरीब जनता के हक का निवाला किसी को लूटने नहीं दिया जायेगा.
-अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें