10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौराहों पर छतरी युक्त ट्रैफिक पोस्ट

बैठक. शहर में यातायात सुधार को लेकर व्यापक प्रशासनिक निर्णय शहर के कचहरी रोड पर सब्जी मंडी नहीं लगेगी. बांका व ढाका मोड़ का अॉटो किराया अब 15 रुपये होगा. अधिकारियों की बैठक में कई निर्णय लिये गये. बांका : शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुंदर एवं सुचारु बनाने के लिए व्यापक प्रशासनिक निर्णय लिये गये […]

बैठक. शहर में यातायात सुधार को लेकर व्यापक प्रशासनिक निर्णय

शहर के कचहरी रोड पर सब्जी मंडी नहीं लगेगी. बांका व ढाका मोड़ का अॉटो किराया अब 15 रुपये होगा. अधिकारियों की बैठक में कई निर्णय लिये गये.
बांका : शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुंदर एवं सुचारु बनाने के लिए व्यापक प्रशासनिक निर्णय लिये गये हैं. बुधवार को अनुमंडल दंडाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इससे जुड़े निर्णय लिये गये. बैठक में सर्वप्रथम बांका-ढाकामोड़ मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर टेंपो के लिए 20 रुपये प्रति ट्रिप टैक्स वसूली के खिलाफ टेंपो चालकों की हड़ताल पर चर्चा हुई. अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि यह सरकार का निर्णय है लेकिन इसके एवज में टेंपो चालक बांका एवं ढाकामोड़ के बीच किराए की दर 10 से बढ़ा कर 15 रुपये करेंगे.
फ़िलहाल यह सुविधा उन्हें दी जा रही है. इस पर टेंपो चालकों ने भी सहमति व्यक्त की. टेंपो चालकों की मांग पर उन्होंने कहा इस मार्ग पर नगर पंचायत के टैक्स की वसूली अब नहीं होगी. साथ ही बांका एवं ढाकामोड़ में वाहन चालकों से रंगदारी वसूली करने वालों को खदेड़ा जायेगा. बांका शहर में पार्किंग एवं यातायात को लेकर भी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. शहर में कचहरी रोड पर पीएचइडी कार्यालय के समीप टेंपो स्टैंड को बंद कर देने का निर्णय लिया गया. इस स्टैंड से अमरपुर, शंभूगंज आदि जाने वाले टेंपो खुलते थे.
इस रूट के सभी टेंपो कटोरिया रोड बस स्टैंड में लगेंगे और वहीं से अपने गंतव्य के लिए खुलेंगे. उनका मार्ग भी शहर से बाहर होने के लिए सर्किट हाउस रोड कर दिया गया है. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद, मोटर वाहन निरीक्षक एसएस त्रिपाठी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बीके तरुण,
अंचलाधिकारी केएन पाठक, बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष एसएन सिंह, यातायात प्रभारी गौरव कुमार के अलावा बस ऑनर्स एसोसिएशन के संतोष सिंह तथा भारतीय मजदूर संघ, रिक्शा चालक यूनियन, टेंपो चालक यूनियन आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बसें कटोरिया रोड बस स्टैंड में लगेंगी
बौंसी एवं ढाकामोड़ रोड के लिए खुलने वाले टेंपो एवं बस पुरानी बस स्टैंड से ही खुलेंगे. शहर के गांधी चौक के समीप वीर कुंवर सिंह मैदान के पास लगने वाला स्टैंड अब बंद कर देने का आदेश दिया गया. यहां लगने वाले सभी बस अब कटोरिया रोड बस स्टैंड में लगेंगे. इस स्टैंड से खुलने के बाद कोई भी बस शहर से बाहर जाकर ही रुकेगी. कोई भी बस चालक शहर में रुक कर यात्री नहीं चढ़ाएंगे. इधर बैठक में शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्णय लिया गया.
अनुमंडल दंडाधिकारी ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण आदेश भी जारी किये. उन्होंने कहा कि शहर के कचहरी रोड पर अब सब्जी मंडी नहीं लगेगी. अस्थाई तौर पर सब्जी बेचने की अनुमति सिर्फ गांधी चौक के समीप तथा शिवाजी चौक के समीप ही होगी. इन्हीं दो बिंदुओं पर फिलहाल अस्थाई तौर पर मोटरसाइकिल पड़ाव भी बनाये जायेंगे. मोटरसाइकिल पड़ाव तो स्थाई रूप से बाद में भी यहीं रहेगा, लेकिन सब्जी मंडी जमुआ पुल से दक्षिण जमुआ जोर के अतिक्रमण को हटा कर वहीं लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें