दुस्साहस. दिनदहाड़े अपराधियों ने िदया घटना को अंजाम
Advertisement
महिला से 49 हजार की लूट
दुस्साहस. दिनदहाड़े अपराधियों ने िदया घटना को अंजाम बुधवार की दोपहर बैंक से रुपये निकाल कर जा रही बीबी खुशबू से बाइक सवार अपराधियों ने 49 हजार रुपये लूट लिये. तेरहमाईल पर घटना के दौरान रजौन के थानाध्यक्ष ने अपराधियों को पकड़ने प्रयास किया, लेकिन अपराधी फरार हो गये. रजौन : रजौन बाजार स्थित यूको […]
बुधवार की दोपहर बैंक से रुपये निकाल कर जा रही बीबी खुशबू से बाइक सवार अपराधियों ने 49 हजार रुपये लूट लिये. तेरहमाईल पर घटना के दौरान रजौन के थानाध्यक्ष ने अपराधियों को पकड़ने प्रयास किया, लेकिन अपराधी फरार हो गये.
रजौन : रजौन बाजार स्थित यूको बैंक कटियामा की शाखा से रुपया निकासी कर अपने घर जा रही बीबी खुशबू से बाइक सवार लुटेरों ने 49 हजार रुपये लूट लिया. घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे दिन की है. रजौन थाना क्षेत्र के चकमुनियां तेरह माईल निवासी चुन्ना उर्फ छन्ना मंसूरी की पत्नी बीबी खुशबू रजौन बाजार स्थित उक्त बैंक से रुपया निकासी कर वापस अपने घर तेरहमाईल चकमुनियां जा रही थी.
उसने एक झोले में रुपया सहित अन्य कागजात रखा था. जैसे ही वह तेरहमाईल में टेंपू से उतरी बाइक सवार दो लुटेरों में से एक ने उसके झोले को छीन लिया व दोनों फरार हो गये. यूको बैंक के मैनेजर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने आज रुपये की निकासी की थी.
इधर गश्ती पर निकले रजौन के थानाध्यक्ष आशीष कुमार संयोगवश गश्ती के दौरान तेरहमाईल के पास ही थे. उन्होंने महिला के शोर को सुन उक्त बाइक सवार को पकड़ना चाहा, लेकिन दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. रजौन थानाध्यक्ष आशीष कुमार उक्त दोनों अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर देर शाम तक खोजबीन करते रहे, लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके, हालांकि अब तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement