बुधवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस का अनुमान
Advertisement
चढ़ रहा है मौसम का पारा, हलकान रहे लोग
बुधवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस का अनुमान बांका : मौसम का पारा एक बार फिर से सर चढ़ कर बोलने लगा है. मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. हालांकि यह आधिकारिक पारा रीडिंग थी. असल में मौसम की तपिश 44 से 46 डिग्री तक अधिकतम और […]
बांका : मौसम का पारा एक बार फिर से सर चढ़ कर बोलने लगा है. मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. हालांकि यह आधिकारिक पारा रीडिंग थी. असल में मौसम की तपिश 44 से 46 डिग्री तक अधिकतम और 30 डिग्री न्यूनतम महसूस की गयी. इस बात की तसदीक मौसम विभाग के अधिकारियों ने भी की. हवा की गति बिल्कुल नहीं रही. जबकि वातावरण में नमी 59 प्रतिशत रही.
इससे गर्मी में ज्यादा उमस महसूस की गयी. मौसम विभाग का मानना है यह स्थिति अगले कई दिनों तक जारी रह सकती है. बुधवार को भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री तथा न्यूनतम 29 डिग्री सेंटीग्रेड होने का अनुमान है. हालांकि गुरुवार से तापमान में एक या 2 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट होने की उम्मीद व्यक्त की गयी है.
लेकिन शनिवार को पुनः मौसम का पारा चढ़ने की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग से जारी सूचना में कहा गया है कि गुरुवार को तापमान अधिकतम 40 डिग्री तथा न्यूनतम 29 डिग्री, शुक्रवार को तापमान अधिकतम 39 डिग्री तथा न्यूनतम 29 डिग्री जबकि शनिवार को तापमान अधिकतम 40 डिग्री एवं न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास रह सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement