चांदन/कटोरिया : चांदन-कटोरिया थाना के बॉर्डर स्थित गोनोबारी मोड़ के लाइन होटल में खड़ी ट्रक में सोये चालक को गला में चाकू मार कर अज्ञात अपराधियों ने 40 हजार रूपये लूट लिये. जख्मी चालक इंद्रजीत यादव ग्राम मघरिया थाना सहारा जिला आरा को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु देवघर भेज दिया.
Advertisement
ट्रक चालक को चाकू मार कर 40 हजार रुपये लूटे
चांदन/कटोरिया : चांदन-कटोरिया थाना के बॉर्डर स्थित गोनोबारी मोड़ के लाइन होटल में खड़ी ट्रक में सोये चालक को गला में चाकू मार कर अज्ञात अपराधियों ने 40 हजार रूपये लूट लिये. जख्मी चालक इंद्रजीत यादव ग्राम मघरिया थाना सहारा जिला आरा को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में भर्ती कराया गया. जहां […]
घटना की जानकारी के बाद एसडीपीओ पीयूष कांत एवं चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल नागराज लाइन होटल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक इंद्रजीत यादव माल खाली करने के बाद वापस धनबाद की ओर जाने के क्रम में गुरूवार की अहले सुबह नागराज लाइन होटल में ट्रक खड़ी कर आराम कर रहा था. ट्रक का खलासी शौच हेतु बगल में गया था.
वापस लौटने पर चालक को जख्मी देखा. चालक के गले में चाकू घोंप कर उससे 40 हजार रूपये लूट ली गयी थी. जानकारी के बाद जुटे ग्रामीणों एवं लाइन होटल के स्टाफ के सहयोग से जख्मी चालक को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस इस लूटकांड का उद्भेदन करने हेतु गहन छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement