10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री

सहूलियत. घर बैठे होगा काम, बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति जिले को लोगों अब निबंधन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. घर बैठे थोड़ी सी मेहनत कर अॉनलाइन रजिस्ट्री करा सकते हैं. ऐसे में क्रेता-विक्रेता को बिचौलियों के झंझट से मुक्ति मिलेगी. बांका : जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. लोग […]

सहूलियत. घर बैठे होगा काम, बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति

जिले को लोगों अब निबंधन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. घर बैठे थोड़ी सी मेहनत कर अॉनलाइन रजिस्ट्री करा सकते हैं. ऐसे में क्रेता-विक्रेता को बिचौलियों के झंझट से मुक्ति मिलेगी.
बांका : जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. लोग अब घर बैठे जमीन का निबंधन ऑनलाईन कर सकते हैं. इस दिशा में बांका निबंधन कार्यालय अग्रसर है. जमीन निबंधन के लिए उन्हें अब कातिब के पास जाने की आवश्यकता नहीं है. बांका जिला निबंधन कार्यालय में ऑनलाइन निबंधन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. ऑनलाइन निबंधन का ट्रायल बांका में किया जा चुका है.
ऑनलाइन के लिए सिर्फ अब फाइनल टच बांका निबंधन कार्यालय को देना है. शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिग में विभाग के प्रधान सचिव के.के पाठक ने जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 15 दिन के अंदर ऑनलाइन निबंधन की शुरुआत हो. निबंधन कार्यालय को अॉनलाइन करने की सभी तैयारी पूरी की ली गयी है.
इसके लिए परिसर के अंदर नेटवर्क टावर लगाये जा चुके हैं. सभी कंप्यूटरों को राउटर व यूपीएस से जोड़ा जा चुका है. नेटवर्क टावर का कनक्शन निबंधन कार्यालय के सभी कंप्यूटरों में हो चुका है. बांका निबंधन कार्यालय में स्थित नेटवर्क टावर का कनक्शन सिर्फ पटना के सर्वर से जोड़ना बांकी रह गया है. जैसे ही बांका के टावर की कनेक्टिविटी पटना के सर्वर से होगा वैसे ही बांका निबंधन कार्यालय ऑन लाइन सेवा प्रारंभ कर देगा. निबंधन कार्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुके हैं. शेष कार्य कुछ ही दिनों में पूरे हो जायेंगे.
प्रशिक्षण का काम पूरा : अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि निबंधन कायार्लय को अॉनलाइन करने के लिए संबंधित कर्मी को पटना में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. साथ ही उन्हें किस प्रकार निबंधन करना है उसका फार्मेट वेबसाईट पर उपलब्ध है. इस फार्मेट को भरने के तरीकों सहित अन्य जरूरी जानकारी भी प्रशिक्षण के दौरान कर्मी प्राप्त कर चुके हैं. इंतजार तो सिर्फ बांका निबंधन कार्यालय को पटना के मेन सर्वर से जुड़ने का है.
बिचौलियों से मिलेगी निजात : अॉनलाइन निबंधन की शुरुआत हो जाने से क्रेता और विक्रेता सीधे तौर पर निबंधन कार्यालय से जुड़ जायेंगे. क्रेता अॉनलाइन निबंधन करने के बाद वो सिर्फ निबंधन कार्यालय अपना डीड पंजीयन कराने ही आयेंगे. उनका किसी प्रकार का संपर्क बिचौलियों से नहीं होगा जिससे उनके पैसों की बचत होगी.
पटना सर्वर से जोड़ना भर बाकी
निबंधन कार्यालय को अॉनलाइन करने की तैयारी हो चुकी है पूरी
जिला निबंधन कायार्लय को अॉनलाइन करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. हमारे कर्मी अॉनलाइन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. कायार्लय पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकृत हो चुका है. जैसे ही कार्यालय स्थित नेटवर्क टावर का कनेक्शन पटना सर्वर से जुड़ जायेगा वैसे ही ऑनलाइन निबंधन की शुरुआत बांका में हो जायेगी.
डॉ राज किशोर साह, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, बांका
खुलेंगे मे-आइ हेल्प यू बूथ
निबंधन कार्यालय में मे आई हेल्प यू बूथ का निर्माण होगा जिसमें कार्य के अनुसार दो या तीन या उससे अधिक कंप्यूटर एक्सक्यूटिव की बहाली होगी जिनका कार्य होगा अॉनलाइन निबंधन से जुड़े जो भी त्रुटि क्रेता और विक्रेता की होगी उसमें ये मदद करेंगे. साथ ही अॉनलाइन निबंधन करने में भी मदद करेंगे. registration.bih.nic.in पर अॉनलाइन निबंधन से जुड़े विभिन्न प्रकार के मॉडल फार्मेट उपलब्ध हैं जिसमें सिर्फ क्रेता को जमीन से संबंधित डाटा डालना है जैसे जमीन की चौहद‍्दी, जमीन का रकवा,खाता खेसरा, मौजा संख्या एवं खरीदने बेचने वाले का नाम व पता दर्ज कर उपरोक्त वेबसाईट जाकर उन्हें अॉनलाइन पंजीयन करना है.
बैंकों के झंझट से भी निजात
जिला निबंधन कार्यालय का टाईअप एचपी कंपनी से होने जा रहा है. इसके साथ स्टांप फी का पैसा लोगों को स्वयं बैंक जाकर जमा करने की जरूरत नहीं है. पब्लिक उक्त काउंटर पर पहुंचकर अपना पैसा जमा करेंगे और इनके कर्मी ही चालान के पैसे बैंक में जमा करेंगे. साथ ही कोर्ट परिसर में लगे फ्रैंकिंग मशीन का संचालन भी इनके द्वारा ही किया जायेगा. वर्तमान में फ्रैंकिंग मशीन का संचालन निबंधन कार्यालय के कर्मीयों द्वारा की जा रही है जिससे उन्हें निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें