पति ने बांका थाना में दर्ज करायी रिपोर्ट
Advertisement
खरीदारी करने आयी महिला बाजार से लापता
पति ने बांका थाना में दर्ज करायी रिपोर्ट बांका : सदर थाना क्षेत्र के माणिकचक मुहल्ले के बजरंगी कुमार यादव की पत्नी खरीदारी करने बांका बाजार साथ आयी थी. इसी क्रम में वह बाजार से गुम हो गयी. जिसकी गुमशुदगी की सूचना सोमवार को महिला के पति ने बांका थाना में दी. थाने में दिये […]
बांका : सदर थाना क्षेत्र के माणिकचक मुहल्ले के बजरंगी कुमार यादव की पत्नी खरीदारी करने बांका बाजार साथ आयी थी. इसी क्रम में वह बाजार से गुम हो गयी. जिसकी गुमशुदगी की सूचना सोमवार को महिला के पति ने बांका थाना में दी. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार बजरंगी की शादी तीन वर्ष पूर्व अमरपुर थाना के गोरगामा गांव में हुई थी. 25 मई को दंपति घरेलू समान की खरीदारी करने बाजार आये हुए थे. खरीदारी करने के बाद घर वापसी के क्रम में पत्नी ने कहा कि ब्यूटी पार्लर जा रही हूं. पति शिवाजी चौक स्थित काली स्थान के निकट पत्नी के आने का इंतजार करने लगा.
दो घंटे बीतने के बाद भी वह वापस नहीं आयी. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला. ससुराल में फोन से संपर्क किया गया पर कुछ पता नहीं चला. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद एक अनजान नंबर से पति के मोबाइल पर फोन आया कि अब मैं आपके साथ नहीं रहूंगी. इतना बोलकर फोन बंद कर दिया जो अब तक बंद ही है. जिस नंबर से मुझे फोन आया उसी नंबर से ससुर के मोबाइल पर भी एक बार फोन आया. इससे प्रतीत होता है कि उक्त नंबर के आदमी ने मेरी पत्नी को बहला फुसला कर भगा ले गया है. पुलिस ने इस संबंध में बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement